कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा एक बार फिर से कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीते दो दिन से बीएस येदियुरप्पा को बुखार आ रहा था। लगातार बुखार रहने के बाद आज उनको शुक्रवार बेंगलुरु के रमैया मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका कोरोना टेस्ट किया गया। कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद रमैया मेमोरियल से मणिपाल हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया। फिलहाल उनका मणिपाल हॉॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
Karnataka Chief Minister BS Yeddyurappa has once again been found to be corona infected. After which he is admitted to the hospital. BS Yeddyurappa was suffering from fever for the last two days. After a persistent fever, he was admitted to the Ramaiya Memorial Hospital in Bengaluru on Friday, where he underwent a corona test. After coming to Corona test positive, he was referred to Manipal Hospital from Ramaiya Memorial. He is currently undergoing treatment at Manipal Hospital.
#Karnataka #CMYediyurappa #Coronavirus